Duration 1:9

47 कार्टून अवैध अंग्रेजी शराब बरामद , लग्जरी कार सहित 1 आरोपी गिरफ्तार

132 watched
0
2
Published 1 Aug 2020

47 कार्टून अवैध अंग्रेजी शराब बरामद , लग्जरी कार सहित 1 आरोपी गिरफ्तार l जिला पुलिस अधीक्षक पूजा अवाना द्वारा जिले में लगातार चलाए जा रहे मादक पदार्थ की रोकथाम एवं अवैध शराब धरपकड़ अभियान के तहत एसपी द्वारा गठित विशेष टीम ने व रेवदर व्रत अधिकारी नरेंद्र सिंह देवड़ा के निर्देशन में मुखबिर की सूचना पर जेतावाडा तिराहा पर नाकाबंदी के दौरान गुजरात की तरफ जा रही लग्जरी कार MH03 AZ 4526 के आने पर रुकवा कर चेक किया तो कार में चालक प्रेम सिंह पुत्र मेहताब सिंह राजपूत उम्र 28 साल निवासी हाथमा तहसील रामसर जिला बाड़मेर होना बताया जिसको कार में भरी शराब के बारे में पूछने पर कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका जिस पर पुलिस ने चेक किया तो कार की डिक्की में वह गाड़ी के अंदर छुपा कर रखे विपिन ब्रांड के 47 कार्टून अंग्रेजी शराब पकड़ने में सफलता प्राप्त की पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर एक को गिरफ्तार किया l रिपोर्टर अल्ताफ सोढा, मंडार , सिरोही l

Category

Show more

Comments - 0